.

.

.

.
.

आजमगढ़: गलती से दूसरे के खाते में गई रकम पुलिस ने वापस कराया


फोन पे ऐप से किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो गए थे 50 हजार 

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने फोन पे ऐप का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता की गलती से ट्रांसफर की गई धनराशि को पीड़ित द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उसकी धनराशि को वापस करा उसे बड़ी राहत दिलाया है।
जीयनपुर कोतवाली के अमलोनी ग्राम निवासी योगेन्द्र पासवान बीते 14 जनवरी को फोन पे ऐप के माध्यम से किसी दूसरे के बैंक एकाउंट में 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। योगेन्द्र की गलती से उक्त धनराशि किसी दूसरे के खाते में जमा हो गई। इस संबंध में पीड़ित ने जीयनपुर कोतवाली में शिकायत की। इस संबंध में थाने में तैनात कंप्यूटर आरक्षी शहादत अंसारी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर पीड़ित के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद गलती से दूसरे के बैंक एकाउंट में जमा हुई धनराशि को वापस करा दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment