.

.
.

आजमगढ़: नागरिकता संशोधन कानून लागू होते ही जिले में अलर्ट


शहर से गांव तक के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला

आजमगढ़ : नागरिका संशोधन कानून लागू (सीएए) लागू हो गया है। केंद्र सरका ने नोटिफिशन भी जारी कर दिया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमर ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शहर से गांव तक के संवेदनशील क्षेत्रों में सिविल पुलिस, सीआइएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इंटरनेट मीडिया पर स्थानीय खुफिया इकाई व डीजीपी मुख्यालय से नजर रखी जा रही है।
सीआइएसएफ के जवानों ने पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, पांडेय बाजार, बिलरिया की चुंगी, हर्रा की चुंगी, टेढिया मस्जिद, कोट मोहल्ला, सीताराम मोहल्ला, कटरा, बदरका सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया। एसपी अनुराग आर्य ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment