बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस,पहले भी हो चुकी थी मारपीट
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी गांव में शुक्रवार की शाम भूत-प्रेत को लेकर हुई मारपीट में घायल वृद्ध 75 वर्षीय मन्नर की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। स्वजन इसके बाद विपक्षी पर कार्रवाई किए जाने को लेकर शव लेकर थाने पहुंच गए। मृतक की पुत्री उर्मिला ने चार लोगों पर जान से मारने का आरोप लगते हुए तहरीर दी है। मन्नर को पांच पुत्रियां हैं। पुत्री उर्मिला पिता के साथ रहती है। उसने विपक्षी पर आरोप लगाया कि भूत-प्रेत को लेकर विपक्षी आए दिन अपशब्द कहते हैं जिसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। शाम को इसी बात को लेकर विपक्षी से कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि विपक्षी अपने स्वजन के साथ लाठी से हमला कर दिया। हमले में मन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मन्नर को ठेकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment