.

.
.

आजमगढ़:अग्रसेन महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन



प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने स्वयं सेविकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दिया

आजमगढ़: दिनांक 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय, आजमगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हुआ । कार्यक्रम समापन में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सुधीर अग्रवाल उपस्थित थे । राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर की कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सुषमा मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर दिनांक 2 मार्च 2024 से 8 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था उसी क्रम में आज शिविर समापन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ । इस सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रतिदिन अनेकों अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और शिविर समापन पर आज का कार्यक्रम विशेष रूप से तैयार किया गया था। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा खुशी, प्राची एवं अंजलि ने प्रस्तुत किया। भक्ति गीत राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी जिसे खुशी द्वारा ही प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में दहेज प्रथा पर आधारित नाटक की प्रस्तुति नेहा, अंजनी सोनी, खुशी, प्रिया, अमृता सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया । शिव तांडव की प्रस्तुति चंद्रकला ने किया । दुर्गा नृत्य खुशी प्रजापति द्वारा प्रस्तुत किया गया । आज महाशिवरात्रि जैसे पावन पर्व पर भगवान शिव पर आधारित गीत की प्रस्तुति सोनम गोड द्वारा प्रस्तुत किया गया। राम भजन की प्रस्तुति सोनी ने किया एवं लापरवाह अध्यापक के नाटक का मंचन खुशी यादव, खुशी प्रजापति, खुशी पाण्डेय, प्रिया, नेहा यादव अंजलि, प्राची सोनी, अमृता सिंह ने प्रस्तुत किया जिस पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने काफी प्रशंसा की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा मौर्य के निर्देशन में शिविर आयोजन के लिए उन्हें बधाई दिया एवं भविष्य में भी इसी तरह उत्साह के साथ कार्यक्रम कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया साथ ही मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने छात्राओं को शिविर के माध्यम से प्राप्त ज्ञान व जानकारी को अपने जीवन में उतारने हेतु  संकल्प दिलाया एवं छात्राओं को अस्वस्थ किया कि महाविद्यालय स्तर से  छात्रों की जो भी जरूरत होगी उसे तत्काल पूरा किया जाएगा। प्रबंधक ने छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति  आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए स्वयं सेविकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आश्वासन दिया कि इस महाविद्यालय से शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात भी यदि किसी छात्र को मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं सदैव सेवा के लिए तैयार हूं इस संबोधन से छात्राओं में विशेष ऊर्जा का संचार हुआ और पूरा सभागार तालिया से गूंज उठा । कार्यक्रम का प्रशंसनीय संचालन अर्चिता चतुर्वेदी ने किया संचालन की भी प्रशंसा मुख्य अतिथि महोदय ने किया ! आज इस विशेष शिविर के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता में जिसमें अनेकों राज्य से बच्चों ने भाग लिया था जिसमें महाविद्यालय की छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका  रितिका श्रीवास्तव को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर प्रबंधक द्वारा सम्मानित एवं बधाई भी दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment