बुआ को बस पर बैठने बाइक से जाते समय हुआ हादसा,ट्रैक्टर चालक फरार हुआ
आजमगढ़: महाराजगंज थाना क्षेत्र के भैरोदासपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। इस हादसे में बुआ सरायमीर थाना क्षेत्र के टंडवा का निवासी 50 वर्षीय अनारी देवी की मौत हो गई, जबकि भतीजा समेत दो घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। अनारी देवी और दीदारगंज के पुक पल्थी गांव निवासी मेवाती देवी अपने भाई अंबेडकर नगर के राजा सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के दुर्गी शीतपुर नूरी पट्टी गांव निवासी शंकरपाल के पुत्र अरुण की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पूर्व गई थीं। गुरुवार को बारात घर लौटी तो मेवाती और अनारी देवी ने भतीजे अशोक पाल से महाराजगंज बस पर बैठाने के लिए कह दिया। अशोक दोनों लोगों को लेकर बाइक से महाराजगंज आ रहे थे कि भैरोदासपुर के पास ओवरटेक करने के चक्कर में आलू लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इसमें तीनों सड़क के किनारे गिर कर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखते हुए चालक ट्रैक्टर ट्राली को पास की एक बगीचे में खड़ा कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आई और घायलों को जिला अस्पताल भेजवा दिया। आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर राघवेंद्र सिंह ने अनारी देवी को मृत घोषित करते हुए दोनों घायलों को भरती कर इलाज शुरू कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment