दो दिन पूर्व गया था,सिधारी क्षेत्र के हुसैनाबाद पोखरे में मिला शव
आजमगढ़ : दो दिन पूर्व शौच के लिए घर से निकले मजदूर का सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पोखरे में मंगलवार की शाम शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई। बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के पेटबिरैचा गांव निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार अपने छोटे भाई नागेंद्र शर्मा और गांव के अन्य साथियों के साथ लगभग पांच सालों से सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित गांव में एक किराए के मकान में रहते थे। सभी लोग ठेकेदार के माध्यम से शटरिंग का काम करते थे। होली का त्योहार होने के कारण छोटा भाई नागेंद्र घर चला गया और संतोष साथियों के साथ यही रह गए। होली के दिन शौच के लिए जाने को कहकर निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। ऐसे में साथियों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार की शाम सिधारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे कि उसी समय ग्रामीणों से पता चला कि पोखरे में शव दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने संतोष के रूप में शिनाख्त की।
Blogger Comment
Facebook Comment