तेरहवीं के कार्यक्रम से घर लौट रहे थे, तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी के पास हुई दुर्घटना
आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार स्थित हाईडिल के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार छात्र 16 वर्षीय नागेंद्र चौहान की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा साथी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक हेलमेट नहीं लगाया था। नागेंद्र 10वीं का छात्र था। उसके पिता खरिहानी बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को नागेंद्र चौहान अपने गांव के साथी के साथ दूसरे गांव में अपने मित्र के पिता की तेरहवीं में शामिल होने गया था। रात में दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। खरिहानी के पास ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. राघवेंद्र सिंह ने नागेंद्र चौहान को मृत घोषित करते हुए उसके साथी को भर्ती कर इलाज शुरू किया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृत नागेंद्र तीन बहन और दो भाइयों में बड़ा था।
Blogger Comment
Facebook Comment