आमजन से मिलकर जनसभा में आने का निमंत्रण देना शुरू कर दें - सूर्य प्रताप शाही
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 10 मार्च को मंदुरी में होने वाली जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की भी तैयारी तेज हो गई है। गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में तैयारी बैठक में कृषि व जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बड़ी भूमिका का निर्वहन करना है। हम सभी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी है, जिससे जो जिम्मेदारी सौंपी जाए वह दस मार्च तक सिर्फ उसी काम को करे। अपनी पूरी क्षमता और प्रयास का उपयोग करिए। आजमगढ़ में होने वाली यह रैली नहीं विशाल जनसभा होनी चाहिए। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उन्हें प्रधानमंत्री की जनसभा में आने का निमंत्रण आज से ही देना शुरू करें। भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार है। भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उन्हें प्रधानमंत्री की जनसभा में आने का निमंत्रण आज से ही देना शुरू करें। पूर्व सांसद व लोकसभा प्रत्याशी लालगंज नीलम सोनकर ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले प्रधानमंत्री नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं। हमारा देश सुरक्षित हाथों में है। मंदुरी में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी। जनसभा की तैयारी बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता,पूर्व विधायक बंदना सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, अरविंद जायसवाल, मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह,शेरबहादुर सिंह,शैलेंद्र यादव ,अजय यादव,आशुतोष राय,सुनील पांडेय,रजनीकांत त्रिपाठी,राजेश सिंह महुआरी आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment