.

.
.

आजमगढ़: एडी हेल्थ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मचा हड़कंप


व्यवस्था की खुली पोल, नदारद रहे कई चिकित्सक

इमजेंसी कक्ष में मिली खामियां दुरुस्त करने के दिए निर्देश

आजमगढ़ : जिला अस्पताल में एडी हेल्थ दिवाकर सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। इमरजेंसी कक्ष में मिली कमियों और ओपीडी से नदारद चिकित्सकों पर नाराजगी जताते हुए सीएमएस समेत समस्त स्टाफ को शीघ्र ही व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के साथ स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
शासन के निर्देश पर एडी हेल्थ शनिवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। वहां सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी, एसआईसी डा. आमोद कुमार के साथ वार्डवार स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इसमें जनरल वार्ड, इमरजेंसी, ओटी, ब्लड बैंक, जांच घर, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। वह मरीजों से भी रूबरू हुए और उनसे मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में बारे में पूछा। इस दौरान कुछ मरीजों ने चिकित्सकों पर समय से न आने की शिकायत की तो उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच कर ओपीडी से नदारद रहने वालों चिकित्सकों से एसआइसी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक-ठाक रही ,लेकिन ज्यादातर चिकित्सक ओपीडी में नही बैठे थे। वही वार्ड में भर्ती मरीजों से खानपान और दवा आदि की जानकारी ली। इमरजेंसी कक्ष में घायलों के इलाज के मुकम्मल व्यवस्था न होने के कारण उन्होंने नाराजगी जताते हुए जल्द ही दुरुस्त करने और त्योहार पर काल-डे के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक किसी भी हाल में अनुपस्थित नही रहेंगे। एडी हेल्थ ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर किसी को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसकी समय-समय पर जांच भी की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment