तरवां थाना के टंड़वा में हुई घटना,शव का हुआ पोस्टमार्टम
आजमगढ़: जिले के तरवां थाना क्षेत्र के टंड़वा गांव में गुरुवार की शाम को 22 वर्षीया युवती ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई अन्य सदस्य नहीं था और परिजन इधर-उधर थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और औपचारिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। टंड़वा निवासी निखिल सिंह के अनुसार घटना के समय उसके परिवार के अन्य लोग खेत की तरफ गए थे। वहीं सबसे बड़ी बहन चाचा के यहां गई थी। घर पर उसकी छोटी बहन 22 वर्षीया सुप्रिया सिंह अकेले मौजूद थी। अज्ञात कारणों से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब बड़ी बहन घर आई दरवाजा खटखटाया तो अंदर से बंद था। बाद में चाचा ने आकर दरवाजा खटखटाया। फिर किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा किसी प्रकार से खुला लेकिन सुप्रिया की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और आज पोस्टमार्टम कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment