.

.
.

आजमगढ़: स्टेट लेवल ट्रेनर ने 250 मास्टर ट्रेनर को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण


मास्टर ट्रेनर मतदान हैंडबुक, काउंटिंग हैंडबुक को अच्छी तरह से समझ लें - डीएम

आजमगढ़ 15 मार्च-- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, गुणवत्तायुक्त संपन्न कराने हेतु आज नेहरू हाल में जनपद के समस्त मास्टर ट्रेनर (250) को स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह द्वारा ईवीएम मशीन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि मास्टर ट्रेनर चुनाव को संपन्न कराने की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अपने दायित्वों को समझ कर उद्देश्य को पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर मतदान हैंडबुक, काउंटिंग हैंडबुक को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने समस्त निर्देशों को आयोग की वेबसाइट पर डाल रखा है, उसका अध्ययन अवश्य कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अपनी मेमोरी को अच्छी तरह से फ्रेश कर लें, ताकि सभी अधिकारी/ कर्मचारी, मतदान कर्मी, मतगणना कर्मी को अच्छी व गुणवत्ता युक्त ट्रेनिंग देकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन को त्रुटि रहित संपन्न कराया जा सके।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह ने समस्त मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम की हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही ईवीएम से मॉक पोल कराना, माक पोल के उपरांत ईवीएम की सीलिंग, माक पोल प्रमाण पत्र बनवाना, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के कार्य और टेंडर वोट, चैलेंज वोट, मत पत्र लेखा तथा मतदान समाप्ति के समय ईवीएम के क्लोज बटन दबाकर मतदान समाप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment