ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप ,मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े
आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुन देवपुर गांव के प्रधान बलराम निषाद 50 वर्षीय का शव घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर झझवा बाबा के स्थान पर महुआ के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका मिलने से गुरुवार को सुबह सनसनी मच गई। सुबह शव दिखते ही थोड़ी देर बाद भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना था कि शव का पैर पेड़ से मात्र चार से पांच इंच ऊपर पर है। जिससे साफ है कि यह हत्या हुई है। पिछले 4 वर्षों में इसी प्रकार से गांव में की हत्या हो चुकी है लेकिन पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी। हमेशा लीपापोती की जाती है। ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाए जाने को मांग को लेकर अड़ गए थे। बता दें कि प्रधान घर से शाम को निकालने के बाद से लापता थे और आज सुबह उनका पेड़ पर लटका हुआ शव मिला।
Blogger Comment
Facebook Comment