आधे घंटे तेज हवा के साथ हुई बारिश से धराशायी हुई गेहूं की फसल, तेज हवाओं संग बूंदाबादी फिर से बढ़ा दी ठंड
आजमगढ़: बुधवार को एक बार पुन: मौसम का मिजाज अचानक बदला और दिन मेें करीब 12 बजे से लगभग आधा घंटे तक जिले के पूर्वी हिस्से में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। हालांकि, शहर व पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बूंदाबादी हुई। हवा के साथ हुए बारिश से ठंड में अचानक इजाफा हुआ वहीं यह बेमौसम बारिश अन्नदाताओं पर कहर बन कर बरसी। जिससे फसल का काफी नुकसान हुुआ है। विकास खंड सठियांव के आस-पास के क्षेत्रों में रबी की मुख्य फसल गेहूं खेत में धराशायी हो गई। दलहन व तिलहन की भी प्रभावित हुई है। ग्रामीण अंचलों किसान खेती करके गुजारा करते हैं। गेहूं की फसल पकने के कगार पर है लेकिन बेमौसम तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। किसानों के माथे पर बल आ गया है कि क्षति की भरपाई कैसे होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment