शहर के कई इलाकों में बिजली के तारों पर लटके हैं फाड़े गए कपड़े
समय के बाद भी चल रहे डीजे बंद कराने को पुलिस ने की मशक्कत
आजमगढ़ : होली की खुशी सोमवार को हर तरफ मनाई जा रही थी, लेकिन कुछ युवाओं ने इस वर्ष भी कपड़ा फाड़ होली में खुशी महसूस की। इस अंदाज को देखने वालों ने अपना रास्ता बदलना ही मुनासिब समझा। यह स्थितित शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने मिली। अतलस पोखरा, पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक, पुरानी सब्जी मंडी के अलावा कई ऐसे मोहल्ले थे,जहां कपड़ा फाड़ होली खेली गई। इस दौरान एक-दूसरे का कपड़ा फाड़कर उछाल दे रहे थे और वह बिजली के तार पर लटक जा रहा था। देखते ही देखते सभी के कपड़े बिजली के तार पर लटक गए और साथ में होली खेलने वाले लोग अर्धनग्न हो गए। साथ ही डीजे की धुन पर थिरकते भी रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment