फूलपुर थाना क्षेत्र के सजई गांव में हुई घटना,पुलिस सक्रिय
आजमगढ़: फूलपुर थाना क्षेत्र के सजई गांव में सोमवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों से ससुराल के लोगों के साथ कहासुनी व हाथापाई भी हुई। मायके वालों ने जान से मारने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दी। अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा गांव निवासी शत्रुधन शर्मा ने दो वर्ष पूर्व अपनी बहन प्रतिमा की शादी फूलपुर के सजई गांव निवासी अंगद शर्मा की थी। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके कुछ दिन बाद से ससुराल वाले मेरी बहन को तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। कभी-कभी तो रुपये की मांग भी करते थे, रुपये न देने पर उसे ताने भी दिया करते थे। सोमवार की रात अचानक उसके पति अंगद शर्मा ने फोन कर मौत की बात बताई। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगो ने कारण पूछा तो मारपीट होने लगी जिस पर स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। फूलपुर थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment