आजमगढ़: कप्तानगंज थाना के पासीपुर गांव में शनिवार की सुबह सिरिस के पेड़ से गमछे के सहारे वृद्ध का शव लटकता मिला। यह देख स्वजन सन्न रह गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पासीपुर निवासी 65 वर्षीय हरिराम अविवाहित थे। भतीजा राजवीर के परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर गुजारा करते थे। रात में स्वजन के साथ भोजन करने के बाद बरामदे में सोने चले गए। सुबह जब भतीजा और स्वजन उठकर बाहर देखे तो पेड़ से गमछे के सहारे हरिराम का शव लटक रहा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से नीचे उतारा, लेकिन तब तक हरिराम की मौत हो चुकी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment