.

.
.

आजमगढ़: पार्क में अश्लील वीडियो बना रहा युवक हिरासत में


कागज के बने महिलाओं के शार्ट कपड़े पहन तख्ती पर स्लोगन लिख रील बना रहा था

आजमगढ़ : शहर के एकमात्र पार्क कुंवर सिंह उद्यान में रविवार को युवती की वेशभूषा में अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इन दिनों दिन सड़कों से लेकर पार्कों तक में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के लिए रील बनाने का फैशन युवाओं के बीच जोरों पर है। युवा पीढ़ी इस क्षेत्र में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में एक युवक द्वारा खुलेआम तख्ती पर लिखकर प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया। युवक द्वारा युवती के वेष में एक तख्ती पर ‘मैं विशाल की मां... हूं’ टैग करो लिखकर अश्लीलता फैलाया जा रहा था। वह स्लोगन लिखी तख्ती लेकर पार्क में बैठी महिलाओं के पास जाकर वीडियो बना रहा था। युवक पेपर के बने महिलाओं के शार्ट कपड़े पहने हुए था। कुछ लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसके साथ वीडियोग्राफी कर रहा युवक मौका देखकर फरार हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment