.

.
.

आजमगढ़: लगातार तीसरी बार बनेगी मोदी जी की सरकार - मोहन यादव



देश के 100 करोड़ मतदाताओं के लिए मोदी एक चेहरा बन कर उभरे हैं - मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

भले ही सीएम हूं पर एक कार्यकर्ता बन कर आजमगढ़ प्रवास पर आया हूं

आजमगढ़: जिले के कंधरापुर स्थित जयपुरिया स्कूल के कांफ्रेंस हाल में कलस्टर मीटिंग में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, भाजपा का वोट शेयर बढ़े, लोग भाजपा से जुड़े इसके लिए पूरे देश में अभियान चल रहा है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय प्रवास कार्यक्रम चालू है। उत्तर प्रदेश में मेरा पहला प्रवास आजमगढ़ का है। मैं अपने कार्यकर्ताओं के बीच आकर अत्यंत आनंदित हूं। उन्होंने कहाकि लगातार तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं। भले ही मैं एक बड़े राज्य का मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मूल रूप से एक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग-अलग नेताओं के लिए प्रवास कार्यक्रम बनाए हैं उसी के क्रम में मैं आजमगढ़ यूपी में हूं। आगामी लोकसभा चुनाव में जीत तय करने के लिए लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद जो दृश्य बन रहा है वह उत्तरप्रदेश के विकास का नया प्रतिमान बना रहा है। देश के सौ करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के लिए मोदी जी एक चेहरा बन कर सामने आए है। लगातार तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी। अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जायेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक एक कर पहले लोकसभा प्रबंध समिति फिर विधानसभा प्रबंध समिति के बाद जनप्रतिनिधियों संग तीन बैठकें की। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही,मंत्री गिरीश यादव,ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ,भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment