सरायमीर के बस्ती नहर के पास एक दिन पूर्व हुई थी दुर्घटना
आजमगढ़: सरायमीर थाना के बस्ती नहर के समीप सोमवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल तीन युवकों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। फूलपुर कोतवाली के भोरमऊ निवासी बाइक सवार 38 वर्षीय हफीज व 26 वर्षीय मंसूर सरायमीर के शेरवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सरायमीर थाना के बस्ती नहर पुलिया के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हाे गई। दसरी बाइक पर 19 वर्षीय बेलाल व एक अन्य निवासी भदांव थाना दीदारगंज बैठे थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी चारो घायलों काे अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल हफीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक सात भाई, चार बहन में चौथे नंबर थे, उसकी एक बेटी है। स्वजन के कहने पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को सुपुर्द कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment