.

.
.

आजमगढ़: शिब्ली कालेज प्रबंध समिति के चुनाव की घोषणा होते ही माहौल गरमाया



तय समय पर सूची देखने पंहुचे एक पक्ष ने ऑफिस पर ताला लगा देख जताई आपत्ति

मीडिया पंहुची तो वर्तमान प्रबंधन ने अपना पक्ष रख आनन फानन में चस्पा कराया सूची

आजमगढ़: जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज,इंटर कालेज व शिब्ली नर्सरी का प्रबंधन करने वाली दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी की प्रबन्ध समिति के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही माहौल गरमा गया। जिसमें पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। आज दिनांक 06 फरवरी 2024 को दोपहर एक बजे शि0ने0 कालेज प्रांगण में एक पक्ष के मोहम्मद नोमान, मुहम्मद असलम एडवोकेट, अबूसाद अहमद, वसीउद्दीन एडवोकेट, मिर्जा वसीम बारी , शाह वाजिद, जाहिद तथा अबरार अहमद ने सोसाइटी के कार्यालय पंहुच वहां पर बंद ताले को देख आरोप लगाया कि स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित नोटिफिकेशन के आधार पर हम सभी व वर्तमान प्रबन्ध समिति द्वारा कालेज में स्थित सोसाइटी कार्यालय पर चस्पा की गयी वोटर लिस्ट देखने तथा बकाया मेम्बरी फीस जमा करने आये थे, परन्तु सोसाइटी के कार्यालय में ताला बंद है तथा नोटिस बोर्ड पर कोई लिस्ट चस्पा नहीं की गई है। उक्त लोगों ने मीडिया कर्मियों को सोसाइटी के कार्यालय में लगे ताले को दिखाया और मीडिया के सामने ही नोटीफिकेशन में प्रकाशित चुनाव अधिकारियों के मोबाइल नम्बरों पर फोन करके उनसे जानकारी ली तो चुनाव अधिकारी डा0 अनीस अहमद, डा0 अब्दुल हन्ना ने बताया कि हमें मौखिक रूप से चुनाव अधिकारी बनाये जाने की सूचना दी गयी है लेकिन अभी कोई लिखित कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण इस सम्बन्ध में हम कुछ भी बता नहीं सकते। सोसाइटी के उक्त सदस्यों कहा कि जिस तरह अधिसूचना में तारीख और समय तय किया गया उस समय पर यहां ताला लगा कर वर्तमान प्रबंधन द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई की मनमाने तरीके से सदस्यों की लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ए0आर0 द्वारा 482 सदस्यों की सूची प्रमाणित की गई है परन्तु हमें शंका है कि अल्पमत में होने के बाद प्रबन्ध तंत्र ने सदस्यों की सूची में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी की है। इस कारण घोषित वक्त पर सूची को चस्पा नहीं किया है। हमें चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है।
इस सम्बन्ध में कालेज में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष शौकत अली, कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबूसाद शमसी, उपाध्यक्ष डा0 मो0 अजमल ने बताया कि नोटिफिकेशन के बाद उसकी तैयारियां जारी है। जिसके लिए 21 दिनों का पर्याप्त समय है। सदस्यों की सूची तैयार हो चुकी है जिसे सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा रहा है। फिर आनन फानन में कुल 36 पेज में 682 सदस्यों की सूची मीडिया के सामने ही चस्पा की गई। यह पूछे जाने पर की विपक्ष के लोग 482 सदस्यों की सूची को सही बता रहे हैं इस पर वर्तमान प्रबंधन ने कहा कि वह सूची पुरानी है। नई सूची एआर को उपलब्ध करा देंगे तो दूसरे पक्ष को मिल जाएगी। इसके बाद सूची से संबंधित कोई आपत्ति है तो उसे उचित फोरम पर दर्ज करा सकते हैं। चुनाव में गड़बड़ी के सवाल पर कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके से ही होंगे। इसके प्रशासन और पर्यवेक्षक भी तो रहेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment