आजमगढ़: दिनांक 10 फरवरी 24 शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पोस्ट हीरापट्टी निवासी सूरज यादव पुत्र मनोज यादव उम्र 17 वर्ष राहुल सांकृत्यायन स्कूल का कक्षा 12 का विद्यार्थी है सूरज के पिता लुधियाना में परिवार की जीविका हेतु कार्य करते है उनका परिवार हीरापट्टी स्थित पुस्तैनी घर में रहता है । परिवार के अनुसार 5 तारीख की शाम समय लगभग 5 बजे सूरज घर में अपनी मां से भूख लगने की बात कह कहकर कुछ बनाने को कहा व बाहर आ गया । मां जब घर से बाहर आई तो सूरज नहीं था । परिजनों का कहना है कि सूरज के पिता उसके गायब होने से एक दिन पूर्व 25 हज़ार रुपए उसको दिए थे जिसको उनके खाते में जमा करने को कह गए थे। सूरज ने उसमें से चौबीस हज़ार रुपए अपने खाते में अमर नर्सिंग होम के पास स्थित जनसेवा केंद्र में जमा कर किसी अन्य खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे। उसके बाद से ही सूरज का कोई पता नहीं चल रहा है और मोबाइल स्विच ऑफ दिखा रहा है। अंतिम समय सूरज जिस व्यक्ति के साथ अलग अलग जगहों पर देखा गया इस मामले में शहर कोतवाली में एक प्राथमिकी दर्ज़ कर बलरामपुर निवासी उस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। परिजन अनहोनी की आशंका से काफ़ी भयभीत व डरे हुए है । वहीं बेटे की बाट जोह रही मां ने अन्न त्याग दिया है। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पाण्डेय ने बातचीत में बताया की प्राथमिकी दर्ज़ कर विवेचना जारी है पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जल्द ही गुमशुदा का पता लगा लिया जाएगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment