एनपीएस एवं निजीकरण देश के लिए घातक है - सुभाष चंद, अटेवा जिला अध्यक्ष
आजमगढ़: अटेवा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन अटेवा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन और मतदाता जागरूकता रैली निकाली। डीएवी इंटर कालेज के पास गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई रैली अंबेडकर पार्क में भारत रत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुआ। अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने कहाकि एनपीएस एवं निजीकरण इस देश के लिए घातक है। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी विनीता सिंह, जिला महामंत्री डा. रामजी वर्मा,जिला उपाध्यक्ष सीपी यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी महेंद्र राम मृदुल, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, कन्हैया लाल विश्वकर्मा आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment