.

.
.

आजमगढ़: मंगल गीतों के बीच दांपत्य की डोर में बंधे 592 युगल


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सांसद निरहुआ,अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व जनप्रतिनिधि बने साक्षी

आजमगढ़ : 25 जनवरी गुरुवार का दिन जरूरतमंदों के लिए बहुत ही शुभ दिन रहा। राजकीय आइटीआइ हर्राकीचुंगी मैदान का परिसर में एक साथ 592 युगल शहनाई की धुन के बीच एक-दूजे के हुए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत मैदान में लगे भव्य टेंट के बीच बनाए गए मंडप में एक साथ बैठे दूल्हा-दुल्हन देख सभी ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे तो वहीं कुछ लोग सरकार की योजना की भी सराहना कर रहे थे।
शहनाई की मधुर धुन और मंगल गीत से पूरा माहौल खुशनुमा रहा। मंच पर पगड़ी बांधे सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, साथ में भोजपुरी सिने स्टार आम्रपाली दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल व लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य कई जनप्रतिनिधि बैठे थे। कई अधिकारी घराती बनकर बराती के स्वागत में जुटे थे। खाने-पीने की भी भरपूर व्यवस्था रही। शाम तक हुए सारी वैवाहिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर-वधू जीवन की डोर में बंध गए। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियोें ने वर-वधू के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व सुबह दस बजे तक पूरा पंडाल वर-वधू व परिजनों से भर गया। मंच के सामने की तरफ मंडप बनाया गया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल व वरिष्ठ सहायक आलोक कुमार मिश्रा विभागीय कर्मचारियों के साथ व्यवस्था की कमान संभाले थे। सभी नव युगल को साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, भंवर के लिए फेटा, दीवाल घड़ी, कलाई घड़ी, सूटकेस, श्रृंगारदान, सूट का कपड़ा व दो-दो डिब्बा मिठाई प्रदान की गई। प्रमाण पत्र भी दिया गया। पूर्व सांसद नीलम सोनकर, पूर्व विधायक बंदना सिंह, हरबंश मिश्रा, ऋतिक जायसवाल आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment