.

.
.

आजमगढ़ खेल महोत्सव के प्रथम चरण का हुआ आगाज



प्रथम चरण में तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई

वॉलीबॉल में शिब्ली इंटर कॉलेज बना तहसील चैंपियन

आजमगढ़ : 18 जनवरी: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की प्रेरणा से एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के सहयोग से आजमगढ़ खेल महोत्सव के प्रथम चरण में आज तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई । जनपद के सभी तहसीलों के विभिन्न विद्यालयों में तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिन की खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र -छात्राओं में अभूतपूर्व उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया। इस बात की जानकारी देते हुए खेल सचिव दिनेश कुमार सिंह एवं संयोजक अजेंद्र राय ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक आज खेले गए मैच के विजेता टीम इस प्रकार रहे, बूढनपुर तहसील मे आज खेले गए वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में वर्ग में पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, अतरौलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सगड़ी तहसील के खेले गए प्रतियोगिता में खो-खो में परमहंस इंटर कॉलेज हनुमान नगर ने तथा वालीवाल में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सदर तहसील में शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में खेले गए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज ने तहसील चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। मेहनगर तहसील में खेले गए प्रतियोगिता के बैडमिंटन वर्ग में ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर और सी.बी. इंटर कॉलेज तरवां के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कुश्ती के वर्ग में सी.बी. इंटर कॉलेज तरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।लालगंज तहसील के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज प्रथम रहा,बालकों का मैच अभी चल रहा है। मार्टिनगंज तहसील के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज ठेकमा बिजौली के छात्र और छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर एसडीएम सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता, एसडीएम निजामाबाद संत रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम फूलपुर श्याम प्रकाश सिंह के साथ-साथ समस्त आयोजक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व्यायाम शिक्षक आदि उपस्थित थे यह जानकारी आजमगढ़ खेल महोत्सव के संयोजक अजेंद्र राय एवं माध्यमिक क्रीड़ा सचिव दिनेश सिंह ने संयुक्त वक्तव्य में दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment