.

.
.

आजमगढ़: चार पहिया की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, भाई घायल


खरीददारी करने रानी की सराय बाजार जा रहे थे, वाहन छोड़ चालक फरार हुआ

आजमगढ़: वाराणसी-लुबिनी एनएच-233 पर रानी की सराय थाना के सेमरहा गांव के समीप गुरुवार की शाम चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार जमूरपुर उर्फ शासीपुर निवासी 19 वर्षीय शिवकुमार की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा भाई साहिल घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस और घायल को अस्पताल भेजवा दिया। मृत शिवकुमार कक्षा 10 की पढ़ाई करने के बाद मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण- पोषण करते थे। शाम करीब चार बजे अपने भाई साहिल के साथ स्कूटी से हाईवे से रानी की सारी सामान की खरीदने जा रहे थे। सेमरहा गांव के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार की चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई सड़क किनारे छिटक गए। स्थानीय लोगों को शोर मचाते देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन को थाने ले गई। उधर दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. राघवेंद्र सिंह ने शिवकुमार को मृत घोषित करते हुए साहिल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच भाइयों व एक बहन में तीसरे नंबर पर थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment