आजमगढ़: जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के चकबिलिन्दा गांव के पास आज सुबह ट्रक की चपेट में आने से स्कार्पियो सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के हांसापुर गांव निवासी देवीलाल यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र स्व0 चन्द्रशेखर यादव आज सुबह करीब 8 बजे अपने घर से स्कार्पियो से शहर की तरफ आ रहे थे। चकबिलिन्दा गांव के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक के पिता चन्द्रशेखर यादव पूर्व महाप्रधान थे। मृतक हांसापुर स्थित बीआरके महाविद्यालय का प्रबन्धक था
Blogger Comment
Facebook Comment