आजमगढ़: बिंद्राबाज़ार- रविवार को खंड कार्यकारिणी महेशपुर (मुहम्मदपुर ) के नेतृत्व में रविवार को राम जानकी मंदिर बिंद्रा बाजार से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो बिंद्रा बाजार, मुहम्मदपुर, गंभीरपुर, माँ अगवानी मंदिर रानी पुर रजमो होती हुई पुनः बिंद्रा बाजार में जाकर समाप्त हुई। खंड कार्यकारिणी महेशपुर के नेतृत्व में रविवार को दोपहर 12:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रथ पर श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की भव्य झांकी के साथ पूरे बिंद्रा बाजार का भ्रमण करने के बाद मुहम्मदपुर, गंभीरपुर, रानी पुर रजमो मे बाइक से भ्रमण करने के बाद पुनः राम जानकी मंदिर बिंद्रा बाजार में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में जहां जय श्री राम के जयकारे लगते रहे वहीं महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर डॉ आशीष श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा, कार्तिक मिश्रा, रूप नारायण उपाध्याय राकेश सिंह, संतोष शर्मा,राहुल गुप्ता,भुखानं सिंह,गणेश प्रजापति ,अच्छेलाल सेठ, अजय विश्वकर्मा, महानता प्रसाद विश्वकर्मा,अमित चौरसिया,इंद्रेश राय, वीरेंद्र पाठक, विनय शंकर मिश्रा, पुनीत पाठक, दिनेश प्रजापति, पवन गुप्ता, शिवम ठठेरा, शिव प्रसाद ठठेरा, शैलेन्द्र मोदनवाल, समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment