एसपी भी मौके पर पंहुचे, सीसीटीवी में साथ दिखे युवक की तलाश में जुटी पुलिस
आजमगढ़ : जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज बरही में धारदार हथियार से गला काट कर युवती की हत्या का मामला सामने आया है। मृत युवती अर्चना राम (19) पुत्री बिरजू मऊ जिले के चिरैय्याकोट थाना क्षेत्र के रौजा रसूलपुर की रहने वाली है। आजमगढ़ मऊ बार्डर पर हुई यह हत्या मृतका के घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर कथित प्रेमी द्वारा ही अंजाम देने की आशंका है। इस मामले की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने घटना के खुलासे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। देर शाम एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में युवती मोहम्मदाबाद जनपद मऊ निवासी आकाश के साथ देखी गई है। उक्त युवक की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment