आजमगढ़ : दीदारगंज थाना के निकासीपुर गांव में रविवार की रात को पांच वर्षों से ईंट-भट्ठे के आफिस के पास पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगाकर छत्तीसगढ़ के मजदूर 24 वर्षीय दीपक ने आत्महत्या कर ली। सुबह शव देखकर मजदूरों के होश उड़ गए। मृतक के बहनोई मुकेश कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को उतार विधिक कार्रवाई में जुट गई है। दीदारगंज थाना के निकासीपुर गांव में राजेश सिंह का ईंट-भट्ठा है। इस पर दीपक निवासी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ पांच वर्ष पूर्व से मजदूरी करता था। रविवार को भी वह प्रतिदिन की तरह अपना काम किया और रात को खाना खाकर सोने चला गया। सुबह भट्ठा आफिस के बगल में आम के पेड़ पर गमछे के सहारे उसका शव लटकता हुआ दिखाई दिया। यह देख मजदूर अवाक हो रह गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इसकी सूचना भट्ठा मालिक व पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस आत्महत्या के कारण को तलाशने में जुट गई है। मृतक के बहनोई मुकेश राजभर ने लिखित सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। उसके स्वजन को सूचना दे दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment