बिलरियागंज थाने के हिस्ट्रीशीटर पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं
आजमगढ़: दिनांक 28.01.2024 को बिलरियागंज थाने के उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो कोठिहार से गोरिया की तरफ आ रहा है जो गोरिया नहर पुलिया पर किसी का इन्तजार कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अपना नाम छोटू उर्फ शिवम सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम कोठिहार जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष बताया जिसकी कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । उपरोक्त छोटू उर्फ शिवम सिंह उपरोक्त को समय 20.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बिलरियागंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त छोटू उर्फ शिवम सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम कोठिहार जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष थाना स्थानीय मजारिया दुराचारी है । जिसका हिस्ट्री शीट नं0 10बी है और उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment