आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल में रविवार की शाम खेत से सिंचाई कर घर लौटे किसान की मौत हो गई। बिंदवल गांव निवासी लक्ष्मन राजभर (45) रविवार की दोपहर में खेत में सिंचाई कर रहे थे। शाम करीब पांच बजे खेत से घर लौटे तो घर आने के कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और जमीन पर गिर गए मुंह से झाग निकलने लगा। परिवार के लोग परेशान हो गए। आनन-फानन निजी वाहन से लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर राघवेंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment