|
शहर के बड़ा गणेश मंदिर का दृश्य |
शहर के बड़ा गणेश मंदिर में सुबह से ही दर्शन-पूजन को लगी कतार
संतान की दीर्घायु को माताओं ने रखा व्रत,चंद्र दर्शन कर किया पारण
आजमगढ़: संकष्टी गणेश चतुर्थी पर सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरोें में भगवान गणेश जी का दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। माताओं ने संतान की दीर्घायु के लिए निराजल व्रत रखा। गणपति बप्पा के दरबार में मत्था टेकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ मातबरगंज लालडिग्गी स्थित बड़ा गणेश मंदिर में रही। जय गणेश के जयकारे के साथ हर-हर महादेव का उद्धघोष भी गूंजता रहा। बड़ा गणेश मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने के लिए भक्त आते रहे और भगवान गणेश का दर्शन किए। दोपहर बाद भीड़ उमड़ पड़ी।
महंत राजेश मिश्र ने बताया माघ माह में पड़ने वाला यह व्रत महिलाएं पुत्र की दीर्घायु और सौभाग्य के लिए रखती हैं। ब्रह्म मुहूर्त में गणपति महाराज को पंचामृत से स्नान कराकर नये वस्त्र पहनाए गए। आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। अपराह्न में बाबा का विशेष श्रृंगार कर आरती की गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही जो देर रात तक चलेगी। अर्ध रात्रि में भी बाबा का विशेष पूजन कर महाआरती की जाएगी। मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल था। खिलौनों व गुब्बारों की बिक्री हो रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस तैनात थी। व्रती महिलाओं के लिए महिला सिपाहियों की भी तैनाती थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन के सदस्य भी तैनात थे। गणेश मंदिर में चढ़ावे के रुप में दूर्वा, फूल, लड्डू व तिल के लड्डू चढ़ाए गए। मंदिर परिसर में प्रत्येक भक्त के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। दर्शन करने के बाद भक्त प्रसाद लेकर अपने-अपने घर गए। व्रती महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर शाम को चंद्र उदय के बाद पूजन-अर्चन कर व्रत को समाप्त किया और इसके बाद ही प्रसाद ग्रहण किया।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment