.

.

.

.
.

आजमगढ़: सांसद ने किया चन्द्रदीप सिंह स्मारक राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन




आयोजित समिति की एस्ट्रोटर्फ लगाने की मांग को खेल मंत्री के समक्ष रखने का दिया आश्वासन

आजमगढ़: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार व आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार जिस तरह खेल के क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है उसे आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्र से भी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने खेल आयोजित समिति की एस्ट्रोटर्फ लगाने की मांग को लोकसभा में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखने का आश्वासन दिया । सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आज आज़मगढ़ जिले के तरवां क्षेत्र स्थित चौरी बेलहा पीजी कालेज क्रीड़ा स्थल पर स्व0 चन्द्रदीप सिंह की स्मृति में नवीं अखिल भारतीय इनामी हाॅकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ तरवां के इस हॉकी मैदान को देखकर काफी खुश हुए और कहा कि यहां संस्था द्वारा चलाई जा रही स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह हॉकी अकादमी के खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं । उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इस ग्रामीण इलाके के बच्चे आज भी देश की कोने-कोने में तमाम स्पोर्ट्स हॉस्टल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं । उन्होंने आयोजको अपनी शुभकामना दी और तरवा के इस इलाके में एस्ट्रोटर्फ लगाने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया । तरवां परिसर में पहुंचे सांसद ने सबसे पहले स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । सांसद दिनेश लाल यादव ने स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी । इसके पूर्व खेल समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने तरवा में हॉकी खेल के विकास के लिए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के समक्ष अपनी मांग रखी । खेल आयोजन समिति के सचिव व चौरी बेलहा पीजी कॉलेज के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने पिछले 9 वर्षों से अनवरत चल रही हॉकी खेल के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जनता की सहयोग से इस इलाके में हॉकी का नाम रोशन हो रहा है । उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार जताया और धन्यवाद भी दिया ।
पहली बार तरवां के मैदान में पहुंचे खेलो इंडिया और साईं के निदेशक पीयूष दुबे ने तरवां के हॉकी मैदान की जमकर प्रशंसा की और उन्होंने यहां हॉकी खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया । पीयूष दुबे ने इस ग्रामीण इलाके में हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए तमाम तकनीकी माध्यमों की आवश्यकता बताते हुए उन्हें पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया ।
आज उद्घाटन के दिन पहला मैच सैफई हॉस्टल व स्व चंद्रदीप सिंह अकैडमी तरवा के बीच खेला गया जिसमें सैफई हॉस्टल की टीम ने एक-एक गोल कर तीन गोल किए जवाब में तरवा की टीम कोई गोल न कर सकी, जिसका परिणाम रहा सैफई 3 गोल से विजई रही ।
आज का दूसरा मैच हॉकी अकैडमी अलीगढ़ व गुरु गोबिंद सिंह अकैडमी लखनऊ के बीच खेला गया आज का यह मैच सबसे रोमांचक रहा दोनों टीमों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर खेल का प्रदर्शन किया खेल के दसवें मिनट में अलीगढ़ की तरफ से पहली मैदानी गोल की गई जवाब में लखनऊ की टीम 14वे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बराबर कर लिया 21 वे मिनट में एक और मैदानी गोल कर लखनऊ ने बढ़त बना ली । खेल के आखिरी क्षणों में अलीगढ़ की टीम ने एक गोल कर बराबरी कर लिया
खेल का निर्णय ट्राई ब्रेकर से हुआ जिसमें लखनऊ की टीम एक गोल से विजई रही ।
आज का तीसरा और आखिरी मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर व स्पोर्ट स्टेडियम आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें शुरू से ही रामपुर की टीम दबाव बनाते हुए एक-एक कर तीन गोल रामपुर की टीम विजई रही
इस अवसर पर विशेष रूप से भोजपुरी कलाकार संजय पांडेय पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराग रघुवंशी विजय यादव संजय सिंह कम्हरिया रामानंद राजभर सतीश सिंह भोनू संदीप सिंह सोनू राणा सिंह सोनू यादव गोपाल यादव चंचल यादव अखिलेश सिंह संग्राम सिंह प्रभाकर सिंह डब्लू राजेश्वर मिश्र राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनुराग रघुवंशी उपस्थित रहे कार्यक्रम की
अध्यक्षता श्री प्रकाश सिंह व संचालन अभय तिवारी ने किया

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment