संघर्ष,मेहनत और लक्ष्य पर प्रहार से मिली सफलता,जिले भर में हर्ष
आजमगढ़ : जनपद के होनहार क्रिकेटर सरफराज खान का इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में इंडिया की टीम में चयन होने से जिला, क्षेत्र सहित गांव में खुशी का माहौल है। मिठाई बांटी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सगड़ी तहसील के वासूपार वनकट निवासी क्रिकेटर सरफराज खान उपस्थित रहेंगे। सगड़ी तहसील के वासुपार बनकट जैसे ग्रामीण क्षेत्र में पैदा हुए सरफराज खान ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। सरफराज की क्रिकेट यात्रा उनके पिता नौशाद खान के संरक्षण में शुरू हुई। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने वाले सरफराज ने 2014 में भारतीय टीम की अंडर-19 में बेहतर प्रदर्शन किया। सचिन का रिकार्ड तोड़कर चर्चा में आए। सरफराज के चयन से क्षेत्र ही नहीं जनपद का भी मान बढ़ा है। सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने कहा कि आज उनकी मेहनत रंग लाई है। इससे मेरे परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। वासूपार बनकट के प्रधान प्रतिनिधि वहाब खान, अंजान शहीद प्रधान अजीम नोमान, नगर पंचायत जीयनपुर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सोनू सिंह ने उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment