सरायमीर थाना के खानपुर गांव की घटना,चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
आजमगढ़: सरायमीर थाना के खानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को विपक्षियों ने श्रीकांत यादव को गोली मार दी। गोली से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रीकांत यादव सुबह बाग की तरफ आम की लकड़ी तोड़ने और कुश के लिए गए थे। इसी बीच भूमि को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान चली गोली श्रीकांत के पैर में लग गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। घायल को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से घायल को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रजनीकांत, रामाश्रय, रमेश, नीरज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment