.

.
.

मण्डलायुक्त ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलायी शपथ


देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान करना हमारा दायित्व है- मनीष चौहान

आज़मगढ़ 24 जनवरी -- मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतन्त्र में पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतान्त्रिक परम्पराओं के लिये घातक है इसलिये हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें। शपथ ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी, सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण कुमार मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद कुमार त्रिपाठी व रामप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाना था, परन्तु उक्त तिथि को अवकाश होने के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी सुविधा के दृष्टिगत मण्डलायुक्त द्वारा उक्त कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment