जीयनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: जीयनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी। वह सुबह मोटर सायकिल से परीक्षा देने के लिए आजमगढ़ जा रहा था। जानकारी के अनुसार अमरनाथ यादव उम्र 23 वर्ष पुत्र दिनेश यादव ग्राम इमिलिया पुलिस चौकी अन्तर्गत भटौली इब्राहिमपुर मड़ई गांव का निवासी था। वह आज परीक्षा देने के लिए मोटर सायकिल से आजमगढ़ जाने के लिए घर से निकला। जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास सुबह 5.30 बजे सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत डायल 112 नंबर पर सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमरनाथ ने दम तोड़ दिया। घर वालों को सूचना लगभग 7.30 बजे सुबह को मिली। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई शेषनाथ यादव व बहन साधना अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पिता अपनी आजीविका के लिए ट्रैक्टर से खेती-बारी करते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment