जिला अस्पताल का वीडियो हुआ वायरल, सीएमओ ने लिया संज्ञान
आजमगढ़: सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करती हो, लेकिन वास्तव में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था हवा-हवाई ही साबित हो रही है। जिला अस्पताल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्ट्रेचर न मिलने पर एक तीमारदार अपनी मरीज मां को गोद में ही लेकर अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए भटक रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियों जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल को खोल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंची गोदाम निवासिनी मैना देवी के पैर में कुछ दिक्कत थी। उसका पुत्र व पति उसे लेकर जिला अस्पताल आए थे। किसी साधन से वे जिला अस्पताल के गेट तक तो पहुंच गए, लेकिन गेट से मरीज को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं उपलब्ध हो सका। जिसके चलते मरीज मैना देवी का पुत्र उसे गोद में उठा लंबी दूरी तय कर डॉक्टर के पास ले गया। जबकि शासन का सख्त निर्देश है कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। गेट के पास ही अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश है। इसके बाद भी अस्पताल इलाज के लिए पहुंची मैना देवी को स्ट्रेचर न उपलब्ध होना अस्पताल के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे की पोल खोल रहा है। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त स्ट्रेचर उपलब्ध हैं । अगर ऐसी बात हुई है तो संज्ञान ले लिए हैं जांच कर कारवाई होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment