.

.
.

आजमगढ़: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर में साइबर क्राइम पर संगोष्ठी हुई



पुलिस की साइबर सेल शाखा ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के तरीकों से सचेत किया

आजमगढ़: गुरुवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में ‘‘साइबर अपराध’’ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में पुलिस विभाग की साइबर सेल शाखा की ओर से मोहम्मद अबुसाद अहमद (उपनिरीक्षक, साइबर प्रभारी), राहुल सिंह (साइबर कॉप) एवं मुकेष भारती (साइबर कॉप) की उपस्थिति में विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं को साइबर ठगों द्वारा हो रहे साइबर अपराध पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, ई-मेल, मीषो, अमेजन, फ्लिपकार्ट इत्यादि से साइबर ठगी के अपराधों को अंजाम दिया जाता है और किस प्रकार इन अपराधों के प्रति सचेत रह कर बचा जा सकता है। साथ ही साइबर अपराध हो जाने पर टोल फ्री नं0 1930 पर अथवा cybercrime.gov.in पर लॉगिन के माध्यम से अथवा पुलिस साइबर शाखा से सीधे सम्पर्क कर षिकायत दर्ज करायी जा सकती है । साथ ही छात्र-छात्राओं को विषेष रूप से मोबाइल द्वारा उपर्युक्त ऐप प्रयोग न करने की और अति आवश्यकता होने पर बहुत ही सावधानी से प्रयोग करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नवाज़ अहमद ख़ान ने सभी छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के विभिन्न प्रारूपों को बताया और उससे बचने एवं सचेत रहने की सलाह दी ताकि भविष्य में होने वाले साइबर अपराध से बचा जा सके। इस संगोष्ठी में सभी अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment