.

.

.

.
.

आजमगढ़: नाटक 'फंदी' ने कुशलता से मानवीय संवेदनाओं को कुरेदा


हुनर रंग महोत्सव के तीसरे दिन पांच लोकप्रिय नाटकों का मंचन हुआ

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक एवं लोक नृत्य समारोह हुनर रंग महोत्सव का भव्य उद्घाटन अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा , भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू, रमाकांत वर्मा, सुरेंद सागर दिल्ली , अनिल रंजन भौमिक, अशोक मेहरा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल, अशोक शर्मा राजस्थान,देशराज मीणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर किया । सर्वप्रथम रॉकिंग डांस ग्रुप कैमूर बिहार द्वारा श्रवण के निर्देशन में गणेश वंदना की भव्य प्रस्तुति हुई। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत महोत्सव के स्वागत अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल दीनू, संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, उपाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, उप सचिव गौरव मौर्य ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह से किया। रंग महोत्सव तीसरे दिन 5 ख्यातिलब्ध नाटकों का मंचन हुआ। प्रथम प्रस्तुति संदेश सांस्कृतिक मंच फिरोजाबाद द्वारा शंकर शेष लिखित नाटक फंदी का मंचन शहंशाह खान के निर्देशन में किया गया। नाटक "फंदी" श्री शंकर शेष जी की कलम से निकला हुआ एक अदभुत शाहकार है।इस नाटक में नाटककार ने बड़ी ही कुशलता से मानवीय संवेदनाओं को कुरेदा है । यह नाटक जितनी कुशलता से हमारे देश के कानून मे संशोधन की मांग करता है तथा उतनी ही कुशलता से देश के गरीब तबके की पीड़ा को भी दर्शाता है । नाटक का मुख्य पात्र "फंदी" एक ट्रक चालक है और वह अपने कैंसर से पीढ़ित पिता से अत्यंत स्नेह रखता है परंतु एक समय ऐसा भी आता है जब अपने पिता पर जान छिड़कने वाला " फंदी" ही अपने पिता की हत्या कर देता है और तब चलता है "फंदी" के ऊपर अपने ही पिता की हत्या का मुकदमा और जैसे जैसे नाटक अपने गंतव्य की ओर बढ़ता है वैसे –वैसे हमारे समाज, हमारी व्यवस्था, हमारे कानून, हमारी सोच की परत दर परत खोलता जाता है। यह नाटक एक गंभीर नाटक है और इस नाटक को गंभीरता से ही देखने की आवश्कता है। दूसरी नाट्य प्रस्तुति दिल्ली की संस्था ड्रामाट्रर्जी आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा रेजीनाल्ड रोज लिखित नाटक ‘12 एंग्री मैन " सुनील चौहान के निर्देशन मे किया गया
नाटक की कहानी एक लड़के पर चल रहे मुकदमे पर आधारित है जिसे फांसी की सजा सुनाई जा चुकी हैं, लेकिन अदालत ने लड़के पर चल रहे मुकदमे पर एक बार फ़िर से विचार करने के लिए मामले को 12 लोगों की जूरी के हवाले कर दिया है, जिन का फैसला अंतिम होगा, 12 मे से मात्र एक जूरी ऐसा है जिसको लगता है शायद लड़का बेकसूर है, और धीरे धीरे सब अपना मत बेकसूर मे बदल देते है, और उसने साबित किया अगर आप सच पर और अपने आप पर भरोसा करते हैं हो आपकी बात सत्य साबित होगी, नाटक मे निशांत सिंह, अभीउदयन मिश्रा व मो. अकीब मुख्य भूमिका में नज़र आये साथ ही रीशांक, सुजल कुमार, मो अकरम, आसिफ़ अख़तर, राघव वर्मा, अहमद खान, अली मोहम्मद, प्रदीप कुमार, चिरंजीवी, आकाश कुमार सहायक भूमिका मे नज़र आये नाटक का संगीत गौरी गुप्ता आनंद ने किया व प्रकाश व्यवस्था सुनील चौहान द्वारा किया गया।। तृतीय नाट्य प्रस्तुति मंच दूतम वाराणसी उत्तर प्रदेश द्वारा मुंशी प्रेमचंद लिखित "साइत शगुन "का मंचन अजय रोशन के निर्देशन में किया गया। चौथी नाटक की प्रस्तुति ड्रामाटर्जी आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी बहरोड़ राजस्थान के द्वारा नाटक "प्याज़ के फूल" का सफल मंचन हुआ जिसके लेखक हैं प्रियम जानी और निर्देशक साक्षी सुनील ने किया। नाटक में मुख्य भूमिका में थीं गौरी गुप्ता और अंकिता पटनायक नज़र आये वही, सह कलाकार की भूमिका आकिब और अभियुदय ने निभाई, तो वही संगीत निशांत और प्रकाश व्यवस्था थी सुनील चौहान की। यह नाटक एक लव ट्राएंगल पर आधारित है जिसमें एक व्यक्ति गोविंद को रानी जो कि एक वैश्या है, से प्यार हो जाता है और अचानक उसकी पत्नी एक दिन वैश्या से मिलने चली जाती है। कल्चर सोसायटी जयपुर राजस्थान द्वारा प्रियम जानी द्वारा लिखित नाटक" प्याज के फूल" का मंचन साक्षी सुनील के द्वारा किया गया। पांचवी नाट्य प्रस्तुति आवाहन जाजपुर ओड़िशा द्वारा विश्वजीत साहू के निर्देशन में नाटक आँखे का मंचन किया गया। वर्तमान समय में रंगमंच के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए समानांतर आजमगढ़ के संस्थापक सदस्य एवं प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक व निर्देशक अनिल रंजन भौमिक, डॉ भक्तवत्सल, सुरेंद्र सागर, अशोक मेहरा, वाकिंग ग्रूप और ज्योतिष आचार्य सत्यम गुरु को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया इस अवसर पर अजेंद्र राय, ग्राम प्रधान सुनील मौर्य , बृजभूषण सिंह सिसोदिया, विजेंद्र पांडे, संस्थान उपाध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण शर्मा, वब राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, शशि सोनकर, दीपक जायसवाल, विकास सोनकर, सावन प्रजापति उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment