.

.
.

आजमगढ़: सपा अधिवक्ता सभा के मनोनीत पदाधिकारियों का हुआ स्वागत



गरीब मजलूम को न्याय दिलाने वाला अधिवक्ता वर्ग समाज का सजग प्रहरी है - हवलदार यादव

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के मनोनित पदाधिकारियों का सम्मान समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय, प्रादेशिक,एवं जिले में विभिन्न पदों पर पदाधिकारी मनोनीत हुए, मिर्जा रेहान कैसर, नायब यादव,राष्ट्रीय सचिव पद पर एवं सौरभ श्रीवास्तव, विजय प्रताप श्रीवास्तव, रमापति सिंह यादव, यादव, राम दरस यादव, सुनील यादव ठेकमा, चंद्रकेश यादव प्रदेश सचिव पद पर ,एवं सैयद मोहम्मद मेहंदी, बृजलाल, कमलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष पद पर एवं रत्नेश पांडे जिला कोषाध्यक्ष पद,एवम मनीष श्रीवास्तव, नसीरुद्दीन खान, हरेंद्र जायसवाल आदि जिला सचिव के पद के साथ ही साथ सभी तहसील स्तर पर भी अध्यक्ष मनोनित किए गए ।
सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक श्रीमती पूजा सरोज, श्यामबहादुर यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी कचहरी में चेंबर बनाया और अधिवक्ताओं के सम्मान बहुत सारी योजनाएं लागू की थी। निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा की अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी है यह समाज गरीब मजलूम को न्याय दिलाने का कार्य करता है, आज देश की मोदी सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है। पूंजीपतियों के हित के लिए संसद में कानून पास कराकर गरीबों, किसानों, व अधिवक्ता समाज को लगातार कमजोर किया जा रहा है। अधिवक्ताओं से अपील है की आप लोग समाज को जागरूक कर जन विरोधी तानाशाही सरकार को हटाने का काम करेंगे।
बैठक में जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा जयवीर यादव, प्रदेश सचिव करुणाकांत मौर्य, देवनाथ साहु, विवेक सिंह, चंद्रशेखर यादव गुल्लू , आशीर्वाद यादव, जिला पंचायत सदस्य, देवेंद्र अस्थाना एडवोकेट,ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, आनंद श्रीवस्तव एडवोकेट ,रमेश यादव एडवोकेट,उत्कर्ष सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment