कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना,कहा 2024 में भाजपा ही जीतेगी
आजमगढ : प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जब चुनाव आता है तो यूनाइटेड गठबंधन होता है और चुनाव के बाद डिवाइडेड गठबंधन में बदल जाता है। हाल ही में तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर इंडिया गठबंधन के नेता हताश और निराश हो चुके हैं। अब उन्होंने मान लिया है कि 2024 भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी जी का है और यह घबराहट उनके दिल में बैठी हुई है इसीलिए आज 6 दिसंबर की बैठक इंडिया गठबंधन ने स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा की जिस हिसाब से विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन मिला है 2024 में एनडीए की कोशिश 400 प्लस सीटें जीतने की होगी। विधानसभा चुनाव में विपक्ष की हार का कारण गिनाते हुए जिले की प्रभारी मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी करना, देश के मान सम्मान को धूल धूसरित करने की कोशिश करना, देश की विशेषता को भंग करने की कोशिश करना और देश के श्रेष्ठ लोगों को जो नेतृत्व करते हैं उनके ऊपर हल्की टिप्पणी करना ही विपक्ष की हार का कारण है। उन्होंने कहा कि आज 6 दिसंबर के दिन शौर्य दिवस है। आज ही के दिन अयोध्या में जिन वीरों ने अपनी शहादत दी थी उनको मैं नमन करता हूं। शहीदों का सपना पूरा होने वाला है और 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम का मंदिर का लोकार्पण होगा। जिले के प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में मंडल स्तरीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment