मत्स्य विभाग ने तमसा नदी में रिवर रैचिंग का कार्य सम्पन्न कराया,देशी मछलियों का संरक्षण व संवर्धन करना है उद्देश्य
आजमगढ़: मत्स्य पालक विकास अभिकरण, आजमगढ़ के द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय मात्स्यिकीय विकास बोर्ड, हैदराबाद के अनुपालन में आज दिनांक 15.12.2023 को मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रैचिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, भाजपा की अध्यक्षता में तमसा नदी स्थित सिधारी पुराना पुल महावीर घाट पर रिवर रैचिंग का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। जिसका उद्देश्य देशी मछलियों का संरक्षण व संवर्धन करना है एवं जलीय जैव विविधता ह्रास को रोकना है। इस अवसर पर मण्डलीय अधिकारी, सर्वेश वर्मा, उप निदेशक मत्स्य, आजमगढ़ मण्डल एवं आर०एन० तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए मत्स्य पालन के लिए तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया गया। मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू के द्वारा मत्स्य अंगुलिकाओं को तमसा नदी में प्रवाहित किया गया एवं मत्स्य पालकों का उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू निषाद एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मत्स्य विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन मछुआ समुदाय व अन्य मत्स्य पालकों को जागरूक करते हुए, पोषण एवं रोजगार व आय के स्त्रोत उपलब्ध कराना है।
Blogger Comment
Facebook Comment