पुलिस ने नई प्रतिमा लगवाया,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की आधी रात में अराजकतत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध और संत रैदास की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि नई प्रतिमाओं को स्थापित कराया जा रहा है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को सुबह जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर निरीक्षक अनुराग कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा मौके पर पहुँचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटे रहे। वहीं ग्रामवासियों ने घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गाँव में डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध और संत रैदास की प्रतिमा स्थापित की गई थी। डॉ भीमराव अंबेडकर व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया गया था। जबकि संत रैदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चबूतरे पर ही छोड़ दिया गया था। अगले दिन सुबह यह जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वहाँ पर भीड़ एकत्र हो गयी। घटना की सूचना फोन करके थाने पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। परन्तु किसी ठोस नतीजे पर नही पहुँच सके। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल नई प्रतिमा मंगवाया। पुलिस की देखरेख में नई प्रतिमा को पुनः वहां स्थापित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment