.

.
.

आजमगढ़: सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर में विंटर कार्निवल का हुआ रंगारंग आरंभ





गणेश व सरस्वती वंदना, नारी सशक्तिकरण, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

आजमगढ़: सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर आजमगढ़ के परिसर में शनिवार को विंटर कार्निवल का आरंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। जो 23 और 24 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्प लता पांडे कुलपति चंद्रशेखर जननायक यूनिवर्सिटी बलिया रहीं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा,आवासीय प्रबंध निदेशक प्रदुम्न जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्रधानाचार्य विनय पाण्डेय, उप प्रधानाध्यापिका तरनी श्रीवास्तव व प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, नारी सशक्तिकरण, देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नर्सरी से क्लास- 12वी तक के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लिया। इस मौके पर स्कूल में स्केटिंग, योगा, फैशन शो, नृत्य गायन, नाटक,जी 20 शिखर सम्मेलन का प्रतिकृति आदि का सफल आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह और उमंग देखते ही बना। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में मनोरंजन के साथ-साथ समाज के लिए संदेश भी शामिल था। पूरा माहौल क्रिसमसमय रहा। सांता क्लॉज़ बने विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और हर किसी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सांता ने बच्चों को चाकलेट बांटने के साथ साथ उनका मनोरंजन भी किया। छात्रों ने अलग-अलग तरह के फ़ूड स्टॉल्स लगाए। इस कार्निवाल में बच्चों के अभिभावकों ने भी तरह-2 के खेल खेले और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा के मंदिर के साथ-साथ उनके अंदर अन्य चीजों के विकास कराने का भी केंद्र होता है। बच्चों को स्कूल में जितनी चीजें सीखने को मिलती है उतनी कहीं अन्य नहीं मिल पाती है। ये उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के भी केंद्र होते हैं। इसको ध्यान में रखकर ही समय-समय पर स्कूल में इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती रहती हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment