आजमगढ़: थाना कोतवाली पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के प्रबन्धक से तीन लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किया गया है। 28 नवम्बर को आलोक मिश्रा पुत्र दिनेश चन्द्र मिश्रा निवासी सरायमन्दराज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, (संचालक हरिश्चन्द्र मिश्रा पब्लिक स्कूल) द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि पियूष उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय व जगदीश उपाध्याय पुत्र जोधी उपाध्याय निवासी छोटी हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा मुझे डराकर 3 लाख रूपये की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। 1 नवम्बर को उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ पाण्डेय ने मामले में वांछित अभियुक्त जगदीश उपाध्याय को 12.30 बजे अग्रसेन तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर व 6 अदद कारतूस बरामद किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment