.

.
.

आजमगढ़: विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली




वेदान्ता स्कूल ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया

संस्थान में गोष्ठी आयोजित कर रोग के रोकथाम के उपाय बताए गए

आजमगढ़: आज दिनांक 01/12/2023 वेदान्ता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के छात्र- छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को रैली निकाली गई। छात्र- छात्राओं ने जगह- जगह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जिसका उद्देश्य एड्स के लक्षण, कारण एवं उसके बचाव के प्रक्रिया को बताना था। इसी क्रम में स्वास्थ विभाग एड्स नियंत्रण कार्यालय आजमगढ़ सदर के द्वारा स्टाल लगाया गया जिसमे एच० आई० वी एड्स के बचाव हेतु संसाधन का वितरण किया गया। इसके उपरांत वेदान्ता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आई एन तिवारी, डी० टी० ओ० डॉ० सुरेंद्र सिंह एवं स्वास्थ विभाग के सदस्यों ने रोग के रोकथाम के उपाय बताए तथा नर्सिंग के छात्र- छात्राओं द्वारा माडल को प्रदर्शित किया गया एवं स्किट के माध्यम से रोग संक्रमण कैसे फैलता है व रोग के रोकथाम के उपाय बताए गए। इस दौरान संस्था चेयरमैन डॉ० शिशिर जायसवाल, डायरेक्टर डॉ० विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक जायसवाल और मैनेजिंग डायरेक्टर ऋत्विक जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉक्टर रीना पाण्डे शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे I

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment