बंदियों की शिकायतों पर जेल अधिकारियों व चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को दिए निर्देश
आजमगढ़: उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 30.11.2023 को श्री धनंजय कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बैरकों का निरीक्षण कर, बन्दियों से वार्ता की गयी । सभी बन्दियों से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने तथा अन्य विधिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान नन्दू सोनकर व मंगल राम द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु जेल अधिकारीगण व चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों में साफ सफाई पर्याप्त पायी गयी तथा एक बैरक में उजाला कम पाया गया जिसपर जेल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि बैरक में उजाले की पर्याप्त व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। जेल चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान बन्दी मूलचन्द, श्रीराम राय, अहमद फराज द्वारा बतायी गयी समस्यो के निराकरण हेतु जेल में कार्यरत फार्मासिस्ट व जेल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। महिला बैरक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी महिलाओं के मुकदमों के पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध है। महिलाओं के साथ-साथ उनके बच्चों के लिए ठंड से बचने हेतु स्वैटर कम्बल इत्यादि उपलब्ध है। जेल में निरूद्ध महिलाओं के लिए शाम का भोजन बनकर तैयार पाया गया। जेल निरीक्षण के दौरान श्री धनंजय कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , विकास कटियार जेलर,रामनरेश गौतम जेलर , अंकित कुमार डिप्टी जेलर, आशीष कुमार राय, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment