सरायमीर क्षेत्र में बीती रात हुई घटना,पुलिस छानबीन में जुटी
आजमगढ़: सरायमीर क्षेत्र के खानपुर इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार रात रिश्तेदार को रुपये देने जा रहे मोबाइल कारोबारी को असलहा से भयभीत कर बदमाशों ने दो लाख 60 हजार रुपये लूट लिया। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। सरायमीर थाना क्षेत्र पवई लाडपुर गांव निवासी सैफ की सरायमीर कस्बा के मवेशी खाना में मोबाइल की दुकान है। वह रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर संजरपुर में अपने रिश्तेदार को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहा था। उसके पास 60 हजार रुपये और थे। खानपुर इंटर कालेज के पास पहुंचा था कि इस दौरान दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे ओवर टेक कर रोक लिया। एक बाइक सवार बदमाश ने आगे बाइक लगा दी। दूसरी बाइक सवार ने पीछे बाइक लगा दी थी। बदमाशों ने सैफ से उसका मोबाइल व रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर दो तीन थप्पड़ भी उसे जड़ दिये। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश संजरपुर की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह से घटना की सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा, सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय, स्वाट टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सरायमीर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना संदिग्ध है।
Blogger Comment
Facebook Comment