NCC कैडेट्स,छात्र-छात्राओं,वाहन चालकों व पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई
आजमगढ: आज दिनांक 01.11.2023 को यातायात निदेशालय के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे यातायात माह नवम्बर 2023 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना करते हुए यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ किया गया। यातायात जागरूकता रैली में जनपद आजमगढ़ के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडेट, वाहन चालकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि भारतवर्ष में एक वर्ष में करीब 1.5 लाख लोग यातायात दुर्घटना में अपनी जान गवां देते हैं। यातायात माह मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य प्रतिवर्ष होने वाली दुर्घटना में मृत्यु दर को कम किया जाना है। इसी के साथ रैली हेतु मौजूद समस्त व्यक्तियों व पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment